Surprise Me!

भारत ने बनाया दुनिया का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक SEBEX 2

2024-07-02 9 Dailymotion

भारत ने बनाया दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर परमाणु विस्फोटक. <br />भारत ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर- परमाणु विस्फोटक बनाने में कामयाबी हासिल की है। यह विस्फोटक ट्राइनाइट्रोटोलुइन (टीएनटी) की तुलना में दोगुने से भी अधिक घातक है। इस विस्फोटक को सेबेक्स 2 नाम दिया गया है। इसका सफल परीक्षण भी कर लिया है। सोलर इंडस्ट्रीज, नागपुर की सहायक कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड ने तीन नए विस्फोटक फॉर्मूलेशन विकसित किए हैं जो मारक क्षमता में बढ़ोतरी के कारण सशस्त्र बलों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं, इसे भारतीय नौसेना द्वारा प्रमाणित किया गया है।<br />सोलर इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने कहा, उच्च टीएनटी समकक्ष वाले विस्फोटकों में अधिक घातक और विनाशकारी शक्ति होती है । नया विस्फोटक पारंपरिक विस्फोटकों जैसे डेंटेक्स, टॉरपेक्स से भी ज्यादा शक्तिशाली है। इन विस्फोटकों का उपयोग पारंपरिक हथियार, हवाई बम और कई अन्य गोला-बारूद में किया जाता है। भारतीय वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि से रक्षा निर्यात के क्षेत्र को भी पंख लगने की उम्मीद है।

Buy Now on CodeCanyon