Surprise Me!

Rahul Gandhi के बयान पर Shiv Sena Dogra Front ने Jammu में किया विरोध प्रदर्शन

2024-07-02 2 Dailymotion

संसद की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा हिंदुओं पर दिए गए बयान को लेकर अब देश में लोग आक्रोशित हो गए हैं। जम्मू में शिवसेना डोगरा फ्रंट द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने संसदीय स्पीकर ओम बिरला से राहुल गांधी को संसद से बर्खास्त करने की मांग की है, वहीं शिवसेना डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा, राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनना आता ही नहीं है, तेज रफ्तार के साथ भाग रहे थे, ऐसा बयान दिया की बिल्कुल पीछे आकर खड़े हो गए. उन्होंने कहा पांच करोड़ मुसलमान 1947 में थे जो आज 20 करोड़ हो गए. अगर हम हिंसावादी होते तो उनकी संख्या कभी नहीं बढ़ती. हमारा भाईचारा कायम है इसलिए मिलजुल कर रह रहे हैं. उन्होंने कहा स्पीकर को राहुल गांधी को संसद सत्र से बाहर कर देना चाहिए। <br /><br /><br />#ShivsenaDograFront #ProtestagainstRahulGandhi #HinduMuslim #BJP #ParliamentSession2024 #Parliamentspeech

Buy Now on CodeCanyon