Surprise Me!

एशिया के सबसे बड़ा होलसेल कैनवास बाजार में बीते 64 वर्षों से बेच रहे रेनकोट, हर साल डिमांड के हिसाब से बदलता है लुक

2024-07-03 154 Dailymotion

Asia largest raincoat MARKET : दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद लोगों ने मॉनसून सीजन की खरीददारी शुरू कर दी है. और बारिश में सबसे ज्यादा डिमांड रेनकोट की होती है.इन दिनों आजाद मार्केट में रेनकोट की भारी मांग है. जिसके चलते यहां के रेनकोट विक्रेताओं ने अपनी दुकानें सजा ली है. हरीश गुलाटी भी यहां 64 वर्षों से रेनकोट का कारोबार कर रहे हैं. उन्होनें हमें रेनकोट बाजार को लेकर विशेष जानकारी दी.

Buy Now on CodeCanyon