Surprise Me!

भोले बाबा के वकील AP Singh ने कहा, “बाबा का कोई कसूर नहीं है”

2024-07-04 7 Dailymotion

हाथरस भगदड़ मामले पर भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाबा के सवालों पर कहा कि बाबा नें मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। घटना में जो भी असामाजिक तत्व दोषी हैं उनके खिलाफ पुलिस जांच कर रही है। बाबा का कोई कसूर नहीं है। बाबा के भक्त हैं, आस्था है। सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए एक बार फिर कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा है कि बाबा ने मुझे भेजा है। मैं लोगों से मिल रहा हूं। बाबा के जितने भी अनुयाई हैं उन पीड़ितों से मुलाकात कर रहा हूं। बाबा जांच में सहयोग करेंगे। जब-जब पुलिस बुलाएगी बाबा जांच के लिए सामने आएंगे।<br /><br /> #Hathras #Ratibhanpur #Stampede #Stampedebrokeoutinsatsang #UttarPradesh #districthospital #ApSingh

Buy Now on CodeCanyon