Surprise Me!

Sanjay Jha ने कहा, '2025 में विधानसभा है 2010 में जैसे रिजल्ट आया था इस बार भी वैसा ही रिजल्ट आएगा'

2024-07-04 10 Dailymotion

जनता दल यूनाइटेड के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा, कि यह बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी है चुनौती तो है ही और बिहार के बाहर पार्टी का आधार बढ़ाना है जैसे झारखंड में, यूपी में, दिल्ली में वह काम हम लोग करेंगे. 2025 में विधानसभा है 2010 में जैसे रिजल्ट आया था इस बार भी उसी तरह रिजल्ट आएगा. लोकसभा चुनाव में सिग्नल भी मिला है रुझान है एनडीए के प्रति 2025 में चुनाव भी जीतेंगे और पार्टी का आधार भी बढ़ेगा. वहीं पुल गिरने को लेकर संजय झा ने कहा, कि कल मुख्यमंत्री जी ने रिव्यू किया है उस पर तो कार्रवाई हुई है और आगे भी कार्रवाई होगी यह जो पुल गिरा है यह एमपी फंड से बना पुल है जो की जर्जर हालत में था. मंत्री जी ने कहा है कि दो-तीन दिन इसमें समय लगेगा उसके बाद ही पूरा क्लियर हो पाएगा उसके बाद ही हम बता पाएंगे<br /><br />#SanjayJha #Bihar #BiharPolitics #NitishKumar #JDU #2025Elections

Buy Now on CodeCanyon