भरने से पहले ही खाली कर रहे है गरड़दा बांध
2024-07-04 31 Dailymotion
गरड़दा मध्यम सिंचाई परियोजना में बरसाती पानी से भरने से पहले ही अधिकारी इसे खाली करने लग गए हैं। अभी बांध में एक तिहाई पानी मौजूद है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अभी आगे बहुत बरसात होगी, उसे समय बांध को पूरा भर लेंगे।