पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है जिसके लिए 120 भारतीय खिलाड़ियों का दल पेरिस जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और हौसला अफजाई की । पीएम मोदी ने कहा यह देश के लिए कुछ कर गुजरने का अवसर होता है. आप अपनी तपस्या से इस स्थान तक पहुंचे हैं और आपके पास देश को कुछ देने का अवसर है और देश को देने के लिए खुद का बेस्ट खेल के मैदान में देना पड़ता है। पीएम ने कहा जो खेल के मैदान में खुद का बेस्ट देता है वो देश के लिए गौरव लेकर आता है । उन्होंने उम्मीद जताई की सभी खिलाड़ी इस बार पुराने सभी रिकार्ड तोड़कर आएंगे । उन्होंने कहा भारत की कोशिश है 2036 में ओलंपिक की मेजबानी हमारा देश करे और एक्सपर्ट इस पर काम कर रहे हैं ।<br /><br />#paris olympics 2024 #pm modi #olympics #olympics 2024 #Paris olympics 2024 3india-olympics-2024 #Narendra Modi