Surprise Me!

Saurabh Bhardwaj ने Delhi में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक की जानकारी दी

2024-07-05 5 Dailymotion

दिल्ली में पिछले साल बाढ़ आई थी इस बार दिल्ली सरकार ने उसके लिए क्या तैयारी की है इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, पिछली बार दिल्ली में बाढ़ का मुख्य कारण हरियाणा सरकार द्वारा संचालित आईटीओ पर बैराज था। इस बार हरियाणा से बातचीत के बाद इसे खोल दिया गया है। जिन इलाकों में इसे नहीं खोला जा सका, वहां पानी की रुकावटों को रोकने के लिए गेट काट दिए गए हैं। जिन जगहों पर द्वीप बन गए हैं, वहां पायलट कट लागू किए गए हैं। दिल्ली सरकार की दो मुख्य तैयारियां हैं एक डी सिल्टिंग और दूसरी फ्लड कंट्रोल से यदि इसके अंदर यमुना में पानी ज्यादा भर जाए तो फ्लैट में क्या प्रबंध हो। अगर यमुना ओवरफ्लो होती है, तो फ्लैटों में व्यवस्था की जाती है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को घोषणाओं के जरिए निकाला जाता है और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाता है, जहां अस्थायी टेंट, भोजन, आवास और दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इन व्यवस्थाओं का समन्वय एक शीर्ष समीक्षा निकाय द्वारा किया जाता है, जिसमें फ्लैट, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, एनडीएमसी, कंटेनमेंट बोर्ड, परिवहन, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और एनडीआरएफ जैसे विभिन्न विभाग शामिल होते हैं उनकी आज समीक्षा बैठक की गई है.<br /><br />#saurabhbhardwaj #arvindkejriwal #aamaadmiparty #aap

Buy Now on CodeCanyon