दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में बीआरएस के विधायक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इसे लेकर केटीआर ने ट्वीट किया कि क्या राहुल गांधी इस प्रकार संविधान बचाएंगे। इस सवाल पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी की नेत्री माधवी लता ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में क्या बताएं। जैसे आप इमरजेंसी ले लो संजय गांधी ने जो फैमिली प्लानिंग करवाई थी जो हिंदुओं के लिए करवाई थी, ऐसे बोफोर्स का जो आप निकालेंगे। राजीव गांधी जी का इस प्रकार से जितने भी मुद्दे आप निकालेंगे। ये लोग कुछ भी कर सकते हैं फिर ये बाद में सभी को सबक सिखाने वाली बात करते हैं। जैसे हमारे 400 पार के नारे को लेकर कहते थे कि हम संविधान बदल देंगे अभी देखो उनका काम अपनी तरफ खींचने का जो प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेताओं के बीजेपी का दामन थामने पर ऑपरेशन लोटस लगाने के आरोपों पर माधवी लता ने कहा कि ये लोग क्या ऑपरेशन अपोजिशन पार्टी चला रहे हैं। इनका तो यही काम है कभी भगवान को गाली देते हैं, मंदिर नहीं जाते हैं, इलेक्शन के दौरान अयोध्या आते हैं। यह कुछ भी बोल देते हैं। कांग्रेस खासकर राहुल गांधी का जब भी मैं भाषण सुनती हूं उनकी एक बात शायद सभी भूल गए ये लोग अमेरिका के एग्जामिनेशन के बारे में चंद लोगों के साथ बैठकर बात कर रहे थे। कभी आपने सोचा है कि राहुल गांधी चंद लोगों को आजू-बाजू लगाकर जो भी भाषण देते हैं उन लोगों को मुंडी हिलाने के अलावा कुछ पता नहीं होता।<br /><br />#madhavilatha #bjp #telangana #brs #congress #brsmla #operationlotus #emergency #sanjaygandhi