बिहार में विधानसभा चुनावों के समय से पहले होने को लेकर चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर होगा। सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान शक्ति प्रदर्शन करेंगे, 28 नवंबर को उन्होंने गांधी मैदान भरने का एलान किया है। बिहार में गिरते पुलों को लेकर चिराग ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से पुल गिर रहे हैं।<br /><br />#Chiragpaswan #biharnews #ljpr #biharassemblyelection #biharbridgecollapse #chiragpaswanrally #patna #gandhmaidan