Surprise Me!

खैरथल-तिजारा जिले में झमाझम बारिश से जलभराव : बारिश से रोड, स्कूल, घरों में भरा पानी... देखे वीडियो ....

2024-07-05 1,819 Dailymotion

दोनों जिले में बुधवार रात से शुरू हुआ झमाझम का दौर गुरुवार दोपहर करीब ग्यारह बजे तक जारी रहा। इससे दोनों जिलों के शहरों, कस्बों व गांव - ढाणियों में पानी- पानी हो गया। रास्तों में जलभराव होने से यातायात बाधित रहा। कई जगह घरों में पानी भर गया। वहीं स्कूल परिसर व कक्षा कक्ष तक भी पानी पहुंच गया। इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हुई। भिवाड़ी, किशनगढ़ाबास, खैरथल, कोटकासिम, तिजारा, सोडावास, बहरोड़, बानसूर सहित अन्य क्षेत्र में भी यही हालत रहे।

Buy Now on CodeCanyon