लालू प्रसाद यादव के अगस्त में एनडीए सरकार गिरने के दावे पर बीजेपी लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में पार्टी के सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी निरंतर बोली की इतनी गोली देते हैं जिसको बिहार की जनता नहीं देश की जनता ने देखा है। 2014 में तो लालू यादव बोल रहे थे कि 40 में 40 सीट जीतेंगे और जीरो पर आउट हो गए पर बाद में बताते हैं कि बोले नहीं तो क्या करें इस प्रकार वह बिहार की सरकार और केंद्र सरकार पर आपत्ति दर्ज कर रहे हैं पर हम विश्वास दिला रहे हैं कि हमारा और जनता का विश्वास है कि बिहार विकसित होगा, बिहार विकास करेगा, बिहार विकास की राह पर है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से हम 2025 में चुनाव जीतेंगे।<br /><br />#sanjaymayukh #laluprasadyadav #bjp #rjd #ndagovernment #nitishkumar #narendramodi