Surprise Me!

Hathras हादसे पर Ramdas Athawale ने कहा, ‘बाबा पर होनी चाहिए कार्रवाई’

2024-07-06 2 Dailymotion

हाथरस में हुए हादसे पर देशभर से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विपक्ष की ओर से लगातार मुआवजा बढ़ाने की मांग की जा रही है। इसको लेकर प्रतिक्रिया देते हुए रामदास अठावले ने कहा कि हाथरस की घटना बहुत गंभीर है। मृतक के परिवारों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान हुआ है। मदद और भी मिलनी चाहिए मैं आज मुख्यमंत्री जी से मिलने वाला हूं तो उनसे मैं इस बारे में बात करूंगा। इसमें जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर पुलिस की जांच में बाबा दोषी पाए जाएं तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।<br /><br />#Ramdasathawale #unionministerofstate #hathrasstampede #hathrasnews #upnews #ramdasathawaleonhathras

Buy Now on CodeCanyon