Surprise Me!

Labour Party के नेता ने बताया Kier Starmer प्रधानमंत्री बनने पर Britain में क्या करेंगे

2024-07-06 9 Dailymotion

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय मूल के सांसदों में से एक, लेबर पार्टी के वीरेंद्र शर्मा का मानना है कि भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच संबंध देश के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में और मजबूत होंगे। स्टार्मर शुक्रवार को ऋषि सुनक की जगह ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने। आईएएनएस से खास बातचीत में वीरेंद्र शर्मा अपनी और प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की कार्यनीतियों और भविष्य की प्रतिबद्धताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों और राजनीतिक पार्टियों ने ब्रिटेन की व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस, राष्ट्रीय सेवाएं, शिक्षा, सड़क परिवहन जिस भी क्षेत्र का आप नाम लेंगे हर तरफ डैमेज किया गया है। कीर स्टार्मर का पहला काम होगा कि इन व्यवस्थाओं को और बिगड़ने से रोका जाए।<br /><br />#labourparty #britainelection2024 #britishpm #kierstarmer #virendrasharma #labourpartyleader #britainelections

Buy Now on CodeCanyon