Surprise Me!

Britain में Election जीतने वाली Labour Party के नेता ने भारत-ब्रिटेन संबंधों पर कही बड़ी बात

2024-07-06 3 Dailymotion

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय मूल के सांसदों में से एक, लेबर पार्टी के वीरेंद्र शर्मा का मानना है कि भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच संबंध देश के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में और मजबूत होंगे। स्टार्मर शुक्रवार को ऋषि सुनक की जगह ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने। आईएएनएस से खास बातचीत में वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों का भारत से खास लगाव है। इसलिए हम यह सुनिश्चित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे कि ब्रिटेन और भारत के रिश्ते मजबूत हों, इससे दुनिया में शांति आएगी, ये रिश्ते हमें समृद्धि की ओर ले जाएंगे, दोनों देशों में जो व्यापारिक निवेश है उससे रोजगार पैदा हो सकेगा, युवाओं के पास कौशल और शैक्षिक पृष्ठभूमि है, जिससे वे दोनों पक्षों में योगदान दे सकें। इसलिए हम विशेष रूप से इस पर ध्यान देंगे क्योंकि यहां प्रवासी भारतीयों की उपस्थिति संबंधों को बेहतर बनाती है।<br /><br />#labourparty #britainelection2024 #britishpm #kierstarmer #virendrasharma #labourpartyleader #britainelections

Buy Now on CodeCanyon