Surprise Me!

Giriraj Singh ने कहा, "Rahul Gandhi देश की राजनीति का कोढ़ हैं”

2024-07-07 30 Dailymotion

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर हमला बोला जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में हारें है उसी तरह गुजरात में हरायेंगे, इस बयान पर गिरिराज सिंह ने जोरदार पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की राजनीति में अगर सबसे बड़ा कोई कोढ़ है वह राहुल गांधी है। बिहार के युवराज विदेश यात्रा पर और अब देश के युवराज विदेश यात्रा पर जाएंगे। इन लोगों के लिए देश की राजनीति एक मनोरंजन है और नरेंद्र मोदी देश को अपना कर्म भूमि मान के चलते हैं।“<br /><br />#girirajsingh #rahulgandhi #biharpolitics

Buy Now on CodeCanyon