Surprise Me!

Rahul Gandhi के Manipur जाने पर RJD MP Manoj Jha ने दी प्रतिक्रिया

2024-07-08 10 Dailymotion

आरजेडी के सांसद मनोज झा ने राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा को लेकर कहा है कि मणिपुर के लोग क्या कह रहे हैं, सिल्चर में क्या हो रहा है, असम के लोग क्या कह रहे हैं ? मणिपुर अपने प्रधानमंत्री की राह पिछले कई सालों से देख रहा है। जब आप देश के प्रधानमंत्री हैं तो क्या आपका फर्ज नहीं बनता की वहां जाकर एक हीलिंग टच दें। राहुल गांधी तीसरी बार जा रहे हैं। पीएम से क्या ये अपेक्षा नहीं है मणिपुर के लोगों को, मतलब इससे दुख होता है। प्रधानमंत्री के रूस दौरे पर मनोज झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी जा रहे हैं बस मेरी... विदेश में होते हैं तो अपनी घरेलू राजनीति की आलोचना वहां नहीं करना चाहिए लेकिन अभी रूस को लेकर बहुत सारे गंभीर विषय हैं यूक्रेन युद्ध है। रूस पाकिस्तान का भी कुछ मामला चल रहा है। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री हिंदुस्तान के हित के संदर्भ में एक डोजियर अगर शेयर कर सकें और फिर देश को बताएं। नीट मामले की सुनवाई पर मनोज झा ने कहा है कि मैं इंतजार कर रहा हूं नतीजे का कि क्या नतीजा निकलता है। हाथरस की घटना पर मनोज झा ने कहा कि पता नहीं इस देश को क्या हो गया है। हर रोज नए बाबा पैदा हो रहे हैं, कोई जूता सुंघा रहा है धर्म की एक ऐसी हवा चल गई है। इस देश ने वह खो दिया है जो इसकी यूएसपी थी।<br /><br />#Manojjha #rjd #rjdmp #Manipur #silchar #assam #pmnarendramodi #pmmodirussiavisit #vladimirputin #neetpaperleak

Buy Now on CodeCanyon