Surprise Me!

USA में New York के Times Square पर ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ की गूंज

2024-07-09 3 Dailymotion

भारत में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से पूरी दुनिया के भारतवंशियों में जबरदस्त उत्साह है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा हाथ में थामकर पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत के उत्थान और प्रगति का जश्न मनाया। इस दौरान भारतवंशियों ने टाइम्स स्क्वायर पर ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए। अमेरिकी संगठनों IMF कौर TUFF इंडिया ने न्यूयॉर्क में एक राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जहां अलग अलग धर्मों के नेताओं ने मोदी सरकार 3.0 को लेकर चर्चा की। इस बैठक में TUFF की सह संस्थापक एना बोर्नहोल्ट ने कहा कि, मुझे लगता है कि पीएम मोदी असाधारण हैं। जिनके पीछे एक असाधारण शक्ति है, भारत में बहुत से लोग हैं जो उम्मीद कर रहे हैं कि वो उनके लिए बहुत कुछ करेंगे...वह हर स्तर पर नए आयाम स्थापित कर रहे हैं और मुझे लगता है कि दुनिया भर के लोगों को उनकी एक परिवार, एक दुनिया, एक ग्रह की अवधारणा का समर्थन करना चाहिए। भारतवंशियों के अलावा टाइम्स स्क्वायर पर आयोजित कार्यक्रम में न्यूयॉर्क के स्थानीय लोग भी पहुंचे जिनमें से एक ने कहा कि हम भारत से प्यार करते हैं, हम भारत के लिए प्रार्थना करते हैं और हम पीएम मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। टाइम्स स्क्वायर पर ग्लोबल सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष, जोनाथन ग्रैनॉफ भी मोदी 3.0 के जश्न में शामिल हुए उन्होंने कहा कि हमने अभी-अभी भारत द्वारा पूरे मानव परिवार की एकता के सिद्धांत का एक अद्भुत प्रदर्शन देखा है। यह प्रेरणादायक समावेशिता दिखाती है कि पृथ्वी की रक्षा की जानी चाहि<br /><br />#Timessquare #newyork #unitedstatesofamerica #indiancommunity #modigovernment #pmnarendramodi #modi3.0 #imf #tuffindia

Buy Now on CodeCanyon