Surprise Me!

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता Prem Shukla ने कहा, “Bengal में Talibani राज चल रहा है”

2024-07-09 5 Dailymotion

बंगाल में महिलाओं के साथ निर्ममता के सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि जिस तरीके से बंगाल में बारंबार सुश्री ममता बनर्जी के राज में महिलाओं के साथ निर्ममता हो रही है, जिस तरीके से तालिबानी राज चल रहा है, उससे कई बार लगता है कि ममता बनर्जी कहीं खुद को लेडी मुल्ला उमर तो नहीं समझती हैं? यह लेडी मुल्ला उमर का कार्यकाल है। बंगाल में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कंगारू कोर्ट चलाया जाता है। राहुल गांधी बंगाल पर बयान देने से डरते हैं। विपक्ष की चुप्पी इस बात का प्रमाण है।<br /><br />#Bengal #MamtaBannerjee #WestBengal #BJP #PremShukla #TMC

Buy Now on CodeCanyon