Surprise Me!

Bihar सरकार के भवन निर्माण विभाग के फैसले पर LJP ने दी प्रतिक्रिया

2024-07-09 21 Dailymotion

पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति का प्रदेश कार्यालय अब चिराग़ पासवान की पार्टी लोजपा(आर) का कार्यालय होगा। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के इस फैसले पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि इस फैसले को हम लोग चुनौती देंगे। भवन निर्माण विभाग द्वारा जो यह फैसला लिया गया है बिल्कुल गलत है। क्योंकि हमारी पार्टी को भी चुनाव आयोग के द्वारा राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त है। शुरू से लोक जनशक्ति पार्टी के नाम से यह कार्यालय आवंटित था। 2023 में हम लोगों ने भवन निर्माण विभाग को लिखा कि पार्टी दो भागों में बंट गई है। हम लोगों ने सारे कागज के साथ भवन विभाग को लिखा था कि और जो बकाया राशि है उसका डिटेल दें ताकि हम लोग उसका भुगतान कर सकें। लेकिन विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इस फैसले को हम लोग चुनौती देंगे।<br /><br />#PashupatiNathParas #LJP #ChiragPaswan #RamvilasPaswan #BiharPolitics

Buy Now on CodeCanyon