Surprise Me!

चूडी बाजार रेहड़ी-ठेला संचालकों ने किया प्रदर्शन ,आयुक्त की कार का घेराव

2024-07-09 56 Dailymotion

निगम आयुक्त की कार को दूसरे द्वार से बाहर निकालना पड़ा - फुटपाथ पर ठेले थड़ी हटाने को लेकर निगम के बाहर दिया धरना<br /><br />अजमेर. चूड़ी बाजार क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को रेहड़ी ठेला संचालक आक्रोशित हो गए। उन्होंने निगम के प्रवेश द्वार के बाहर धरना दे दिया। इस दौरान निगम आयुक्त देशलदान की कार का घेराव किया। मजबूरन आयुक्त की कार को दूसरे द्वार से निकालना पड़ा। रेहड़ी ठेला संचालकों का आरोप है कि वह नियमानुसार वेंडिंग जोन में अपना धंधा पानी करते हैं। अतिक्रमण के नाम पर उनकी रोजी रोटी छीनी जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon