दिल्ली के रहने वाले सुनीत ने बताया कि “जनसंख्या कानून भारत के लिए एक बड़ी समस्या है। हम लोग नंबर एक पर जनसंख्या के मामले में आ गए हैं हमारे यहां पर रोजगार की प्रॉब्लम आ रही है हम जितना मर्जी विकास कर ले 5 ट्रिलियन से 3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बना रहे हैं लेकिन जनसंख्या के कारण विकास नजर नहीं आ रहा है जनसंख्या पर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है और जो लाभार्थी वर्ग है चाहे राज्य सरकार के हो या केंद्र सरकार के हो 2 से ज्यादा बच्चे हैं तो उन्हें लाभ नहीं देना चाहिए कोई कानून देश के अंदर आना चाहिए तभी देश का विकास हो पाएगा वरना हम कितना भी विकास कर लें बढ़ती जनसंख्या की वजह से विकास नजर नहीं आएगा."<br /><br />#worldpopulationday #population #delhi