मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये नहीं सोचना चाहिए कि जनसंख्या अभिशाप है। जनसंख्या एक एसेट भी है। आज हम जिस जगह पर खड़े हैं दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहे हैं, इसमें बहुत बड़ा योगदान जनसंख्या का है। अब हमें चाहिए की इतनी तेजी से जनसंख्या ना बढ़े लेकिन उसके लिए हम जबरदस्ती नसबंदी भी नहीं कर सकते। जिस जगह अशिक्षा और गरीबी होती है वहां बच्चे ज्यादा पैदा होते हैं। वहीं चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने के बीसीसीआई के फैसले पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी।<br /><br /><br />#Sthasan #samajwadiparty #Moradabad #worldpopulationday #sthasanonpopulation #china #indiapopulation