Surprise Me!

Rahul Gandhi के रोजगार और Agniveer वाले बयानों पर Mukhtar Abbas Naqvi ने दी प्रतिक्रिया

2024-07-12 2 Dailymotion

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने के फैसले पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यायालय और कानून अपना स्वतंत्र होकर काम करते हैं लेकिन वो लोग जो न्यायपालिका पर सवाल खड़े करते हैं, एजेंसी पर सवाल खड़े करते हैं उनके लिए ये जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है यह सबक और संदेश हो सकता है। इसके अलावा राहुल गांधी के बयान पर नकवी ने कहा कि यह जो सज्जन हैं, संख्या से तो नेता बन गए पर सोच से पलीता हैं। संख्या से नेता और सोच से पलीता होगा तो झूठ के झुंझुने से सच को झूठ बनाने की कोशिश करेगा। अग्नि वीर के मामले पर ब्रह्म वीरों ने बहुत भ्रम फैलाया है, अग्नि वीर के मुद्दे पर देश के नौजवानों के साथ बहुत बड़ा विश्वास घात किया है।<br /><br />#mukhtarabbasnaqvi #formerunionminister #bjp #arvindkejriwal #supremecourt #rahulgandhi #unemployment

Buy Now on CodeCanyon