Surprise Me!

हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

2024-07-12 13 Dailymotion

प्रतापगढ़. अरनोद पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामलें में पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 7 जुलाई को मृतका के भाई नागेशवर ने थाना अरनोद पर रिपोर्ट दी कि उसकी बहन की शादी रामरतन निवासी नागदी के साथ हुई थी। 6 जुलाई को उसके पास फोन आया। जिस पर वह उसका भाई और माता नागदी आए जहां उसकी बहन अचेत अवस्था में पड़ी थी और उसे देखकर लग रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई है। मारपीट करने के कारण मेरी बहन की मौत हो गयी। रिपोर्ट पर थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज किया जाकर मृतका के पति से पूछताछ की गई। जिसमें रामरतन ने बताया की शंका के कारण मैने उसके साथ मारपीट की थी। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अरनोद थाना अधिकारी सुरेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि ७ जुलाई फोन के जरिए अभय कमान पर सूचना मिली कि नागदी गांव में एक विवाहित रिना(३५) पत्नी रामरतन मीणा की मौत हो गई। जिस पर रविवार सुबह पुलिस नागदी पहुंची और घटना की जानकारी ली। इस दौरान मृतका के घर काफी तादाद में लोगो की भीड़ जमा थी। जहां मृतका के भाई पारखंदा निवासी नागेश्वर मीणा ने बताया कि शनिवार को दोपहर में उसके जीजा रामरतन का फोन आया और नागदी बुलाया था। लेकिन वह बाहर होने की वजह से छोटे भाई आकाश और मां को नागदी गांव भेजा था। जहां पर मृतका रीना खेत पर किनारे पर सोई हुई थी। इस दौरान रीना बार-बार पानी मांग रही थी। रीना को बेसुध हालत में घर लाया गया। इस दौरान मृतका का भाई नागेश्वर नागदी पहुंच गया था। जब रीना कुछ बोल नहीं रही थी, उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर अरनोद, कोटडी, सालमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पीहर पक्ष की ओर से रिपोर्ट दी गई। जिसमें मृतक के भाई ने अपने जीजा रामरतन व मृतका रीना के जेठ-जेठानी पर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए पीहर पक्ष की मौजूदगी में दलोट अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर पीहर पक्ष को सौंपा।

Buy Now on CodeCanyon