Surprise Me!

‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने के फैसले पर Vivek Tankha ने कहा, ‘BJP हताशा में है’

2024-07-13 3 Dailymotion

25 जून 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा पूरे देश में आपातकाल लगाया गया था। केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि 25 जून को आधिकारिक तौर पर ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मोदी सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा आपातकाल स्मृति दिवस घोषित करने की अधिसूचना जारी करना 50 साल बाद मरे हुए घोड़े को कोड़े मारने के जैसा है। ये एक भूला हुआ अध्याय है। ये बीजेपी की एक हताशा है। क्या बीजेपी मानती है कि वो पिछला चुनाव वो हार गई है कि उसको ऐसे पुराने मुद्दे उठाने की जरूरत पड़ रही है।<br /><br />#jammukashmir #congressmp #vivektankha #bjp #modigovernment #samvidhanhatyadiwas #emergency

Buy Now on CodeCanyon