Surprise Me!

जानलेवा हमले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

2024-07-13 22 Dailymotion

प्रतापगढ़. जिले की रठांजना पुलिस ने जानलेवा हमले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। रठांजना थानाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। एक प्रकरण के अनुसार 23 जून को थाने में दिव्यांशसिंह चारण निवासी कडियावद ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें अपने पिता अरूणसिंह चारण, माता मंजुला आशिया व भाई गर्वित चारण पर खेत पर हंकाई करने जाते हुए को रोककर जानलेवा व ताबडतोड हमला करने के मामले में कैलाशसिंह चारण, नरेन्द्रसिंह पुत्र कैलाशसिंह चारण व हेमेन्द्रसिंह चारण निवासी कडिय़ावद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया। इसके बाद पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने 11 जुलाई को आरोपी नरेन्द्रसिंह उर्फ बबलू चारण निवासी कडियावद को गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य फरार आरोपियों की सघनता से तलाश जारी है।<br />

Buy Now on CodeCanyon