Surprise Me!

मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपे ज्ञापन

2024-07-15 15 Dailymotion

मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपे ज्ञापन <br />प्रतापगढ़. भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा की ओर से सोमवार को जिलेभर में आदिवासी समुदाय से जुड़े विभिन्न और भील प्रदेश राज्य बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। शहर के नगर परिषद से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक बद्री भगोरा ने बताया कि आदिवासी समुदाय से जुड़े ज्वलंत मुद्दों और संविधान के अनुच्छेद तीन के तहत पश्चिमी भारत के भील आदिवासी संस्कृति क्षेत्र के चार राज्यों का सीमाएं इलाका और एक केंद्र शासित प्रदेश का क्षेत्र जोडकऱ अलग से भील प्रदेश राज्य का गठन की मांग ेकी गई।

Buy Now on CodeCanyon