Surprise Me!

Delhi Sadar Bazar थाना Police ने Khujli Gang के दो लोगों को किया गिरफ्तार

2024-07-15 29 Dailymotion

नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सदर बाजार थाना पुलिस ने खुजली गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राजेंद्र और मुन्ना दोनों पश्चिम बंगाल के जलपाई गुड़ी के रहने वाले हैं और वहां से वारदात करने दिल्ली आते थे। वहीं सदर बाजार एशोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि महीने दो महीने में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। इस गैंग से हमें मुक्ति मिलनी जरूरी है। अगर हमारा व्यापारी इसकी दहशत में आ गया तो हमारा व्यापार चौपट हो जाएगा। जो भी व्यापारी आता है उसके पास पैसा होता है और जो दुकानदार है यहां पर, जब वह अपने घर जाता है तो इनको मालूम होता है कि उसके पास पैसा है जिसको यह टारगेट करते हैं। हमारा सदर बाजार इस वक्त माफियाओं के कंट्रोल में है।<br /><br />#KhujliGang #Delhi #NorthDelhi #ManojKumarMeena #RakeshYadav #SadarBazar<br />

Buy Now on CodeCanyon