Surprise Me!

बाहुड़ा रथ यात्रा पर स्पीकर ने छेरा-पहरा कर अच्छे मानसून की प्रार्थना की, VIDEO

2024-07-15 251 Dailymotion

CG News : भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के नौ दिवसीय प्रवास के आखिरी दिन 15 जनवरी को रायपुर बाहुड़ा रथयात्रा निकाली गई। जगन्नाथ मंदिर में बाहुड़ा रथ यात्रा यानी रिटर्न कार फेस्टिवल से पहले हुए अनुष्ठान में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष () व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत और भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुरंदर मिश्रा शामिल हुए। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने महाप्रभु जगन्नाथ जी के रथ मार्ग में झाड़ू (छेरा-पहरा) लगाकर उनकी पूजा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अच्छे मानसून और उन्नत फसल के साथ सभी के मंगल के लिए प्रार्थना की।

Buy Now on CodeCanyon