भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका और संगम यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में नगर परिषद सभागार मसोमवार शाम हुआ पत्रिका इग्नाइटर्स अवार्ड-2024 समारोह यादगार रहा। इस मौके पर टॉक शो खास रहा। इसमें बच्चों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से कई सवाल पूछे। दोनों अतिथियों ने सारगर्भित तरीके से बच्चों को जवाब दिए।<br /><br /><br /><br />कलक्टर-एसपी से बच्चों के सवाल<br /><br />-कलक्टर व एसपी अंकल हमें आप की तरह अफसर बनना है, हम क्या करें? <br /><br />-आपने सफलता कैसे हासिल की? <br /><br />-आप अपने काम में इतने व्यस्त रहते हैं, परिवार के लिए कैसे समय निकालते हैं? <br /><br />-मोबाइल का उपयोग आप कितना करते हैं? <br /><br />-विद्यार्थियों में निराशा क्यों बढ़ रही है? <br /><br /><br /><br />बच्चों को खेल से जोड़े: मेहता<br /><br />टॉक शो में कलक्टर मेहता ने कहा कि उन्होंने कॅरियर को लेकर बचपन से कुछ तय नहीं किया। जीवन के मोड़ एवं जरूरत के मुताबिक अपने आप में बदलाव किया। परिजनों ने पूरी मदद की। लक्ष्य फिर तय हुआ तो सफलता भी मिली। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि मोबाइल की उपयोग पर सख्ती बरतें। उपयोग के अनुसार ही उपयोग करने दें। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल से भी जोड़ें। उन्होंने आइकन के सवाल पर कहा कि कॅरियर में बदलाव के साथ आइकन भी बदल जाते हैं। मेरे पापा मेरे आइकन रहे हैं।<br /><br /><br /><br />असफलता से नहीं घबराएं: दुष्यंत<br /><br />एसपी दुष्यंत के जवाब थे कि जीवन में असफलता से नहीं घबराना चाहिए। असफल होने के बावजूद आगे बढ़ते रहना चाहिए। लक्ष्य सामने और इरादे मजबूत होंगे तो फिर जीत तय है। असफलता अंत नहीं, जीत की नई राह है। शाॅर्ट कट ठीक नहीं, मेहनत करनी चाहिए। जरूरी यह भी है कि अभिभावक बच्चों पर कॅरियर थोपे नहीं। रूचिकर विषय होंगे तो व्यक्तित्व निखरेगा और काम के प्रति लगाव भी रहेगा। मोबाइल की दुनिया को अपने ऊपर हावी ना होने दें।<br /><br />.........................<br /><br /><br /><br />अतिथियों ने किया दीप प्रज्ज्वलन<br /><br />पत्रिका इग्नाइटर्स अवार्ड-2024 समारोह की शुरुआत कलक्टर मेहता, एसपी दुष्यंत, सभापति राकेश पाठक व उपसभापति रामलाल योगी, संगम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. करुणेश सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। मंत्रोच्चार पंडित अशोक व्यास ने किया। गणेश वंदना स्वरांगन संगीत एकेडमी के कलाकारों ने की। डॉ. सक्सेना ने मोटिवेशनल स्पीच भी दिया।<br /><br />बच्चों के लिए गौरवशाली पल<br /><br />राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार एवं जनता से जुड़े अभियानों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान बच्चों के लिए गौरवशाली पल है। उन्होंने सभागार में मौजूद बच्चों को सीख दी की वह लक्ष्य लेकर आगे बढ़े और मोबाइल के उपयोग में सावधनी बरते। जोनल हेड (मार्केटिंग) बजरंगसिंह राठौड़ ने अंत में आभार जताया। संचालन हंसा व्यास ने किया।<br /><br />गीत व नृत्य ने भरा जोश<br /><br />समारोह के दौरान राजस्थान पत्रिका के सफरनामा से जुड़ी लघु फिल्म का प्रसारण भी हुआ। स्वरांगन संगीत एकेडमी के ऋषभ भरावा व अमनपाल सिंह ने आरम्भ है प्रचंड गीत सुनाकर ठसाठस सभागार में जोश भर दिया। एलटूसी जूनियर कॉलेज की छात्राओं ने तेरी मिट्टी में मिलजावा गीत पर नृत्य नाटिका पेश की। कोरियाग्राफर एटू इवेंट्स के अनूप माहेश्वरी व अतिशा सारस्वत थे। प्रतिभाओें के सम्मान के दौरान भी सभागार लगातार तालियों से गूंजता रहा।<br /><br />इनका मिला आतिथ्य<br /><br />भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (भीलवाड़ा डेयरी) के प्रबंध निदेशक बीके पाठक, लाठी-नैनावटी क्लासेज के निदेशक प्रदीप लाठी व सीए सुनीत नैनावटी, ब्रांडेड फैक्ट्री के निदेशक डॉ. बसंत गांधी, आइकन कम्पीटिशन क्लासेज के निदेशक अनिल चौधरी व अनुराधा चौधरी, एज स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल के निदेशक अमित टाक, आरसीएम ग्रुप के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह भाटी एवं कैलाश एंटरप्राइजेज के निदेशक कैलाश सोनी तथा संगम यूनिवर्सिटी के प्रो. वीसी, प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही व रजिस्ट्रार राजीव मेहता, सीएफओ सतीश यादव, डायरेक्टर मार्केटिंग डॉ. अमित जैन व डॉ.विनेश अग्रवाल, अरविन्द दाधीच, आशीष पारीक एवं एमपीएस गर्ल्स स्कूल आजादनगर की प्रिंसिपल अल्पा सिंह एवं विद्याशंकर किन्नरिया का भी समारोह में आतिथ्य रहा<br /><br />यह रही सहयोगी संस्था<br /><br />भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (भीलवाड़ा डेयरी), लाठी-नैनावटी क्लासेज प्रा.लि., ब्रांडेड फैक्ट्री, आइकन कम्पीटिशन क्लासेज, एज स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल, बीएसएल लिमिटेड, आरसीएम ग्रुप भीलवाड़ा एवं कैलाश एंटरप्राइजेज (सोनी इलेक्टि्रकल्स) सहयोगी रहे। राजस्थान पत्रिका के एडमिन हेड विक्रम गहलोत, मार्केटिंग प्रभारी अमित शर्मा व वितरण प्रभारी हितेन्द्रपाल सिंह आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।<br /><br />समाचार पत्र वितरकों का सम्मान<br /><br />समाचार पत्र वितरक संघ अध्यक्ष अशोक खोईवाल, बालगोविन्द पारीक, भैरूलाल सुखवाल, किशोर लखवानी एवं जसवंत परिहार का भी समारोह में सम्मान किया गया।