जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। इस घटना पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता शेख बशीर ने कहा कि यह दुखद घटना है। लगातार पिछले कुछ दिनों से कठुआ, डोडा, पुंछ, राजौरी, आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं और लोगों के अंदर डर का माहौल पैदा हो रहा है। जवानों का भी नुकसान हो रहा है। उज्जैन में एजेंसियां कुछ लोगों को डिटेन कर रही हैं जितनी भी एजेंसी हैं वो अपना काम करें। बेगुनाह को नहीं पकड़ना चाहिए और गुनहगार पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। बीते 34 सालों से जम्मू कश्मीर आतंकवाद का सामना कर रहा है। कभी कम आतंकवाद होता है और कभी चरम सीमा पर इसके लिए जितनी भी एजेंसी हैं उनको अब सीरियस होना पड़ेगा और एजेंसियों में आपसी तालमेल होना भी जरूरी है। यह प्रॉक्सी वार है जो पिछले 34 साल से जम्मू कश्मीर में चलता आ रहा है।<br /><br />#jammukashmir #dodaattack #dodaterrorattack #nationalconference #kathua #jammu
