Surprise Me!

Aam Admi Party ने Delhi BJP के सांसदों पर साधा निशाना

2024-07-17 4 Dailymotion

आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के सांसदों ने पिछले 11 वर्षों से कुछ नहीं किया और अब ये लोग दिल्ली को तोड़ने में लगे हुए हैं। केंद्र की बीजेपी के अंदर आने वाले DDA ने चाँदनी चौक में इतनी तोड़फोड़ मचाई लेकिन वहां के सांसद प्रवीण खंडेलवाल का कोई अतापता नहीं है। वहीं केंद्र के रेलवे विभाग ने पटेल नगर और बरार स्कावायर के कई किलोमीटर के अंदर नोटिस लगाया है कि हज़ारों झुग्गियाँ तोड़ना शुरू करेंगे। इस नोटिस को लगे कई दिन हो गये लेकिन यहाँ की सांसद बांसुरी स्वराज वहां गईं तक नहीं। वहाँ के लोगों ने उन्हें फ़ोन किया लेकिन उन्होंने फ़ोन ही नहीं उठाया।<br /><br />#BJP #AAP #Delhi #BansuriSwaraj #DelhiPolitics #PraveenKhandelwal

Buy Now on CodeCanyon