Surprise Me!

रामद्वारा में संत दिव्येशराम का होगा चातुर्मास

2024-07-17 45 Dailymotion

प्रतापगढ़. अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा में संत दिव्येशराम का चातुर्मास होगा। इसके लिए बुधवार को मंगल प्रवेश भक्तों की उपस्थिति में हुआ। जिसमें भक्तों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। रामद्वारा ट्रस्ट के सदस्य दशरथ कुमावत के साथ रामद्वारा के भक्तों का समूह संत की अगवानी के लिए अपने गुरु धाम धलपट मध्यप्रदेश पहुंचे। जहां से अपने गुरु अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के भंडारी संत शंभूराम से आशीर्वाद प्राप्त कर संप्रदाय के युवा बाल योगेश्वर संत दिव्येश राम की अगवानी की। प्रतापगढ़ रामद्वारा में चातुर्मास के लिए रामद्वारा में ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया गया। मंगल कलश लेकर महिलाएं उपस्थित रही। श्री रामद्वारा ट्रस्टए रामस्नेही भक्त मंडलए स्वरूपाबाई, सत्संग महिला मंडल श्री रामस्नेही नवयुवक मंडल, रामस्नेही रामद्वारा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा संत का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। संत ने एकादशी की कथा का वाचन किया। उसके पश्चात पूजन, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं २१ जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव रामद्वारा में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए भोजन समिति, आवास समिति, अल्पाहार समिति का गठन किया जा चुका है। <br />

Buy Now on CodeCanyon