Surprise Me!

UP में By Election को लेकर विपक्ष पर मंत्री Sanjay Nishad ने साधा निशाना

2024-07-18 15 Dailymotion

यूपी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने आईएएनएस से बातचीत में उपचुनाव को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष के पास बयान बाजी के अलावा कुछ नहीं है। विपक्ष को कहना चाहिए मैंने ये काम किया था और अब ये काम अधूरा रह गया पूरा हो जाना चाहिए। वहीं हाथरस वाले बाबा नारायण साकार हरि के असंवेदनशील बयान पर संजय निषाद ने कहा कि आकस्मिक मृत्यु को सामान्य मृत्यु की तरह देखना और जो बाबा ने कहा उस बयान का हम समर्थन नहीं दे सकते हैं। मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को लेकर दिए आदेश पर उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को लेकर किस परिप्रेक्ष्य में पुलिस ने बयान जारी किया ये देखा जाएगा अब जानकारी सामने आई है इस पर देखते हैं क्या सामने आता है।<br /><br />#sanjaynishad #upgovernment #nishadparty #opposition #upbyelection #kanwaryatra #uppolice<br />

Buy Now on CodeCanyon