बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह ने एक विस्फोटक बयान देते हुए कहा कि 11 दिन पहले मैं अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था। मुझे मारने के लिए जिसको हायर किया गया उसी ने बताया की उसे एक करोड़ रुपए देकर मारने का ठेका दिया गया। इसकी जानकारी हमने सरकार को दी। केंद्र और राज्य दोनो ही इसकी जांच करा सकते हैं। वैसे तो पर्याप्त सुरक्षा हमारे पास है लेकिन आप देखिए अमेरिका में ट्रंप के साथ क्या हुआ? तमाम तथ्य मेरे सामने आए हैं। मुझे मालूम है कौन लोग इसमें शामिल हैं। राज्य सरकार इस पर जांच करा ले। सरकार चाहे सीबीआई जांच करा ले। मैने नाम लिखकर दे दिया है अगर कार्रवाई नही हुई तो फिर मैं सारे तथ्य जनता के सामने रखने पर मजबूर हो जाऊंगा।<br /><br />#BJP #UPBJP #FatehBahadurSingh #DeathThreat #Crime #UPGovernment #Security