Surprise Me!

Cyber Expert Amit Dubey ने Microsoft Global Outage पर दी प्रतिक्रिया

2024-07-19 12 Dailymotion

शुक्रवार को दुनियाभर में कथित साइबर अटैक के कारण माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से ग्लोबल आउटेज के कारण बड़े स्तर पर लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ। संभावित रूप से साइबर सुरक्षा में सेंधमारी का ये दुनिया का सबसे बड़ा मामला है। इसको लेकर साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे ने कहा कि इसके बाद दुनिया में कई चीजें बदलेंगी। अभी तक हम लोग माइक्रोसॉफ्ट को ब्लाइंडली फॉलो कर लेते हैं लेकिन अब लोग चाहेंगे दूसरा भी हो एक ही कंपनी ना हो, जिससे पूरी दुनिया घुटनों पर आ जाए।<br /><br />#cyberexpert #pawanduggal #microsoftserver #microsoftoutage #microsoftserveroutage #microsoft

Buy Now on CodeCanyon