Jodhpur News: ओवरटेक कर अचानक लगाए ब्रेक, फिर सवारियां बैठाने से गुस्साए ड्राइवर ने दूसरे चालक पर किया चाकू से हमला
2024-07-20 536 Dailymotion
Jodhpur News: जोधपुर में एक सिटी बस चालक को चाकू मारने का मामला सामने आया है। दरअसल मंडोर रूट पर सिटी बस चालक और ग्रामीण बस चालक के बीच सवारियों को लेकर तकरार हुई। इसके बाद ग्रामीण बस चालक ने अपने साथियों के साथ सिटी बस चालक पर चाकू से हमला कर दिया।