Surprise Me!

Watch Video: बच्चों ने नहाने का लिया आनंद

2024-07-20 104 Dailymotion

मोहनगढ. क्षेत्र में गर्मी एवं उमस का दौर जारी है। उमस के चलते ग्रामीण दिन भर पसीने में तरबतर नजर आए। दिन भर बिजली की आंख मिचौली ने आग में घी काम किया। शनिवार को दिन भर उमस व गर्मी के बाद अपराह्न तीन बजे के बाद आसमान में बादल छाने शुरू हो गए, वहीं चार बजे के करीब आंधी के आने के साथ ही आसमान में घने बादल शुरू हो गए। तेज बिजली भी कड़कती रही। आंधी के आने व बादलों के छाने से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।

Buy Now on CodeCanyon