Surprise Me!

Guru Purnima के पर्व पर सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम में आस्थावानों का उमड़ा जनसैलाब

2024-07-21 30 Dailymotion

देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. गुरु पूर्णिमा पर प्रसिद्ध सक्तेशगढ़ स्थित स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम में आस्थावानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।स्वामी जी के दर्शन के लिए देर रात से ही दर्शनार्थियो से आश्रम भर गया। वहीं स्वामी अड़गड़ानंद सुबह 5 बजे गुरु पूजन के बाद सत्संग हाल में पहुंचे जहां भक्त उनका इंतजार कर रहे थे । भारी भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस फोर्स को लगाया गया है । देर रात से ही एसपी आश्रम की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं ।<br /><br />#SwamiAdgadanand #Ashram #Sakteshgarh #UP #Mirzapur #DashashwamedhGhat #GangaGhat #GuruPurnima #holyfestival #panchang<br />

Buy Now on CodeCanyon