Surprise Me!

सुनेल-पिड़ावा में दो-दो इंच बरसात, शहर में भी झूम-झूमकर बरसे बादल

2024-07-21 12 Dailymotion

झालावाड़. जिले में शनिवार को दिनभर उमस व गर्मी ने सताया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे बाद शहर समेत कई जगह अच्छी बरसात हुई। शहर में शाम करीब 4 बजे काली घटाएं छाई। देखते ही देखते घटाएं जमकर बरसने लगी। बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बह निकला। इस दौरान बरसात एक घंटे तक होती रही।

Buy Now on CodeCanyon