Surprise Me!

Nuh में Brijmandal Shobhayatra के लिए किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2024-07-21 20 Dailymotion

ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर इस बार अभेद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। आसमान से जमीन तक खाकी इस बार हरकत पर नजर रख रही है। जमीन और आसमान ही नहीं बल्कि आधे आसमान की ऊंचाई तक अरावली पर्वत पर भी पैरामिलिट्री कमांडो तैनात किए जाएंगे। खुफिया विभाग ने अभी से नूंह शहर, नल्हरेश्वर मंदिर, अरावली पर्वत, बडकली चौक, झिरकेश्वर मंदिर सहित श्रृंगेश्वर मंदिर (सिंगार) यात्रा समापन स्थलों तक की मैपिंग कर रहा है। इतना ही नहीं डॉग स्क्वॉयड तथा घोड़ा पुलिस को भी तैनात किया जा रहा है। इसमें अर्ध सैनिक बलों के जवानों सीआरपीएफ, आरएएफ सहित कई कंपनियां इस बार तैनात रहेंगी। सूत्रों के मुताबिक लगभग 2000 पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तथा अर्धसैनिक बलों के जवान इस बार सुरक्षा का जिम्मा संभालने जा रहे हैं। बीते साल बृजमंडल शोभायात्रा पर पथराव के बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी।<br /><br />#brijmandalshobhayatra #shobhayatra #nuh #haryananews #nuhnews #brijmandalshobhayatranews #stonepelting

Buy Now on CodeCanyon