Surprise Me!

Budget Session से पहले PM Modi ने कहा,'आने वाले पांच वर्षों के लिए हमें देश के लिए लड़ना है'

2024-07-22 0 Dailymotion

बजट सत्र से पहले देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। गत 3 वर्षों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, मैं देश के सभी दलों के सांसदों से आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं कि गत जनवरी से लेकर हम लोगों के पास जिनता सामर्थ्य था उस सामर्थ्य से जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली, जनता को जो बात बतानी थी बता दी। किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया तो किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया। अब वो दौर समाप्त हुआ, देश ने अपना निर्णय दे दिया है, अब चुने हुए सभी सांसदों का कर्तव्य है, सभी राजनीतिक दलों की विशेष जिम्मेदारी है कि आने वाले पांच वर्षों के लिए हमें देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है और एक और नेक बनकर जूझना है।<br /><br />#pmmodi #budgetsession2024 #parliament #loksabha

Buy Now on CodeCanyon