उज्जैन: श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रथम सवारी जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी की सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल भी सहभागिता कर रहा है। 22 जुलाई को धार के भील जनजातीय भगोरिया नृत्य के सदस्यों का दल सवारी में प्रस्तुति हेतु सम्मिलित हुआ है।<br /><br />#ujjain #Shiv #Mahakaleshwar #tribal #Tribe #Bhil #Bheel #BhilTribe #BheelTribe #Shravan #ShravanNews
