Surprise Me!

Supreme Court में NEET मामले Adjourn, कल फिर होगी सुनवाई

2024-07-22 2 Dailymotion

नीट मामले में वकील धीरज कुमार सिंह ने कहा सुप्रीम कोर्ट में आज पूरे दिन नीट मामले पर सुनवाई हुई। अब मामला स्थगित हो गया है, कल फिर से सुनवाई होगी इस दौरान जिन पेटीशनर को मौका नहीं मिला उनको समय दिया गया है। आज वह शाम तक लिखित में सुप्रीम कोर्ट को अपना पक्ष मेल करेंगे, कल फिर इस मामले पर सुनवाई होगी। एनटीए और भारत सरकार के तरफ से काफी बहस हुई है, बारीकी से चीजों को सुना गया है और अभी कोर्ट स्थगित हो गया है। कल फिर इस मामले पर सुनवाई होगी। एक फिजिक्स का सवाल नंबर 19 था जिसमें उन बच्चों को नंबर नहीं दिया गया है जिन बच्चों ने सवाल अटेंड किया था क्योंकि वह सवाल गलत हो गया था। इस मामले पर भी सुनवाई हुई है। एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट भी कोर्ट के सामने आगे रखी गई है।<br /><br />#SupremeCourtOfIndia #SC

Buy Now on CodeCanyon