Surprise Me!

Union budget में Varanasi की Housewives को है घरेलू सामान सस्ता होने की उम्मीद

2024-07-22 7 Dailymotion

मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश होने वाला है। बजट से आम से लेकर खास तक हर वर्ग और हर सेक्टर के लोगों को उम्मीद है। महिलाओं को भी बजट से बड़ी आस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहने वाली गृहिणियों को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। महिलाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री का 10 साल का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है उन्होंने जितने काम किए हैं, वह बहुत अच्छे हैं लेकिन घरेलू सामान जो रोजमर्रा में इस्तेमाल होता है उसके दामों में कमी आनी चाहिए साथ ही बच्चों की स्कूल फीस और किताबों के दाम पर भी इस बजट में ध्यान दिया जाना चाहिए।<br /><br />#unionbudget #budgetexpectations #modigovernment3.0 #housewife<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon