Surprise Me!

Budget पर मंत्री Anil Rajbhar ने कहा, “जन कल्याण हमेशा से Modi सरकार की प्राथमिकता”

2024-07-23 60 Dailymotion

मंगलवार को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री हैं। इस पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि गरीब कल्याण हमेशा से मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है। आज के बजट में भी वही देखने को मिला है। युवाओं के लिए तमाम मदद इस सरकार के बजट में दिखा है। युवाओं को बढ़ाने के लिए बजट है। MSME को ताकत मिली है। छोटे रोजगार बढ़ेंगे। बजट पर टिप्प्णी करना विपक्ष के लिए फैशन बन गया है।<br /><br />#Budget2024 #NirmalaSitharaman #AmritKal #StockMarket #BudgetSession #UnionBudget #MiddleClass #SEBI #Tax #GST #AnilRajbhar

Buy Now on CodeCanyon