Surprise Me!

Morari Bapu ने कहा Kawar Yatra श्रद्धा की यात्रा है, इसे विवादित मुद्दा न बनाया जाये

2024-07-24 5 Dailymotion

भारतीय कथा वाचक मुरारी बापू से आईएएनएस ने खास बाचतीत की जिस दौरान सावन में कावंड़ यात्रा के रास्ते में पड़ रहे दुकानों पर नेम प्लेट लगाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि ये यात्रा लोगों की श्रद्धा की यात्रा है, मैंने कांवड़ यात्रा हर प्रांत में देखी है, मैंने भी कांवर यात्रा में भाग लिया था राजनीति और इसका क्षेत्र मेरा क्षेत्र नहीं है, ये श्रध्दा की यात्रा है इसको विवाद का मुद्दा न बनाये जाये, हर चीज को राजनीति का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए<br /><br />#MorariBapu #Kathawachak #Documentary #Santan #Hindu #KawarYatra #Books #News #Trending

Buy Now on CodeCanyon