Surprise Me!

स्कूल में लगाया ताला, सड़क पर लगी बच्चों की पाठशाला

2024-07-24 275 Dailymotion

जोधपुर. शहर के मगरा पूंजला क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंदी माध्यम की छात्राओं ने मंगलवार सुबह सात बजे विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। वहीं पहली पारी में आने वाले महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों ने बाहर सड़क पर बैठकर पढ़ाई की। ऐसे में एक ओर हिंदी माध्यम की छात्राएं गेट पर अपने बस्ते लटका कर प्रदर्शन करते नजर आईं, वहीं दूसरी ओर अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक परेशान होते दिखाई दिए।<br />मुख्य गेट पर छात्राओं का हंगामा बढ़ने पर दोनों विद्यालयों के शिक्षकों, स्टाफ व अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजी माध्यम के छोटे-छोटे बच्चे और अभिभावक भी परेशान होते दिखाई दिए। करीब तीन घंटे चले प्रदर्शन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम राजपुरोहित ने मौके पर पहुंचकर दोनों विद्यालयों के प्रिंसिपल से वार्ता कर ताला खुलवाया और विद्यार्थियों को घर भेजा।<br />

Buy Now on CodeCanyon