Surprise Me!

Akhilesh Yadav ने कहा, 'मौर्य जी दिल्ली के वाई फाई के पासवर्ड हैं'

2024-07-26 0 Dailymotion

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 10 साल में इन्होंने हर व्यवस्था को खराब किया हर विभाग को बर्बाद किया. यह दावा करते थे की 13 मेडिकल कालेज बनाएंगे लेकिन ये 13 मेडिकल कालेज नहीं बन पाएं क्योंकि ऐजेंसी ने उनको मान्यता नहीं दी. उन्होंने कहा, जहां मेडिकल कॉलेज है उनकी स्थिति क्या है? गरीब को कहीं इलाज नहीं मिल रहा है, एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया है, जहां पर दवाई, इलाज, इंतजाम पूरा मिल जाए गरीब को. स्वास्थ्य विभाग के ये हालात हैं और उसमें भ्रष्टाचार कितना होगा उसका तो पता ही नहीं है. ये तो कुछ मुद्दे ही खुल रहे हैं और ये मुद्दे भी इसलिए खुल रहे हैं क्योंकि कुछ लोग मौहरा बन गए हैं. दिल्ली के वाई फाई के पासवर्ड हैं. अखिलेश यादव ने कहा, सुनने में आया है की मौर्य जी मोहरा है.<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon